निजी जमीन में निर्माण कार्य शुरू होने पर रैयतों ने विरोध जताया !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
निजी जमीन में निर्माण कार्य शुरू होने पर रैयतों ने विरोध जताया !
प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे की मांग !
बिहार/सुपौल: मामला ढाढा-विशनपुर पथ की है, जहां सड़क निर्माण में रैयतों की कटी हुई जमीन का मुआवजा के लिए रैयत गोलबंद हो गए है। निजी जमीन में निर्माण कार्य शुरू होने पर रैयतों ने स्थल पर पहुंचकर विरोध जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी जांच कर मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं रैयत ललित नारायण मिश्र, धीरेंद्र मिश्र, मोहन मिश्र, सुरेश चंद्र मिश्र, नागेंद्र मिश्र, तपेश चंद्र मिश्र, रंजीत कुमार मिश्र, जगन्नाथ मेहता आदि ने बताया कि बायसी चकला मौजा के 79 चक में एक एकड़ से अधिक निजी जमीन में सड़क का पुनर्निर्माण हो रहा है।
लेकिन उनकी जमीन का उन्हें पूर्व में भी मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए संबंधित अधिकारी स्थल निरीक्षण कर रैयतों को संतुष्ट करें।