नियोजन से वंचित छात्रों ने बीएसएस कॉलेज बायपास रोड को जाम कर किया प्रदर्शन !

सुपौल: सुनील कुमार

 

नियोजन से वंचित छात्रों ने बीएसएस कॉलेज बायपास रोड को जाम कर किया प्रदर्शन !

संयुक्त श्रम भवन में आयोजित जॉब कैम्प में नियोजन से वंचित छात्रों ने बीएसएस कॉलेज बायपास रोड को जाम कर किया प्रदर्शन 

बिहार/सुपौल: जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में जिला नियोजनालय के तत्वाधान में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया। जहां सैकड़ों छात्र नियोजन में भाग लेकर अपनी-अपनी कागजात जमा किए। लेकिन जब एचसीएल कंपनी द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020- 22 मैं इंटर उत्तीर्ण और इंटर में अध्ययनरत छात्रों को ही कैंप के माध्यम से जॉब के लिए सलेक्शन किया जाएगा तो अन्य छात्र उग्र होकर प्रदर्शन करने लगे और सभी नियोजन करने की बात पर अड़ गए।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

जब कंपनी के प्रतिनिधि नहीं माने तो छात्रों ने बीएसएस कॉलेज बाईपास रोड को जाम कर उग्र प्रदर्शन करने लगा। हालांकि बाद में सदर एसडीएम मनीष कुमार के समझाने बुझाने के बाद छात्रों ने जाम हटा दिया। बताया जा रहा है कि जॉब कैम्प में एचसीएल बी प्रोग्राम द्वारा इंटर्नशिप के लिए रिक्तियां के तहत 12वीं पास छात्रों का नियोजन लेना था। लेकिन यहां पर सिर्फ वर्ष 2020-22 के 12वी पास छात्रों को ही जॉब के लिए सलेक्सन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!