ओवरब्रिज और फुटब्रिज बनने से सुपौल वासियों को मिलेगा जाम से निजात: ओम प्रकाश यादव

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

ओवरब्रिज और फुटब्रिज बनने से सुपौल वासियों को मिलेगा जाम से निजात: ओम प्रकाश यादव

बिहार/सुपौल: जिले में रेल ओवर ब्रिज का काम आज शुरू हो गया। इस बात की जानकारी देते हुए जनता दल यू जिला मुख्य प्रवक्ता ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बिहार सरकार के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र प्रसाद यादव जी के अथक प्रयास से ये सब संभव हो सका है।

प्रावक्ता ने बताया कि इस ओवर ब्रिज का कुल लेंथ 1581 मीटर होगा कुल लागत लगभग 44 करोड़ हैं। इसकी चौड़ाई साढ़े सात मीटर होगी, यह दो लेन का पुल होगा, इसके अलावा फूट ब्रिज अलग से बनेगा।


पुल पर चढ़ने के लिए दो सीढ़ी है, जिसमें से एक बस स्टैंड और एक लोहिया चौक पर बनेगा। इस ओवर ब्रिज के बनने से बस स्टैंड स्थित नगर परिषद की दुकान और रैन बसेरा टूट जायेगा।

यह पुल आंबेडकर चौक से उठ कर जिला मुख्यालय के पास नीचे आएगा। इस पुल के निर्माण के साथ ही एक 458 मीटर का कंक्रीट रोड भी बनेगा जो डिग्री कॉलेज चौक से गोरवगढ़ चौक के बीच बनेगा, जिसमें दो कलभट भी बनेगा। रेल ओभर ब्रिज के नीचे पेट्रोल पंप के पास भी एक कलभट बनना है।

जदयू जिला प्रावक्त ने बताया कि इस परियोजना को पूरा हो जाने पर शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!