पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन !
डेस्क
पाँच दिवसीय योग शिविर का समापन !
बिहार/सुपौल: भारत स्काउट और गाइड सुपौल के तत्वाधान में किशनपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय किशनपुर में पांच दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उच्च विद्यालय किशनपुर के बच्चों को शिविर प्रधान श्री संजय कुमार झा जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड सुपौल के द्वारा स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के तहत सफाई अभियान एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा, शारीरिक ,मानसिक, नैतिक एवं सर्वांगीण विकास, टेंट पिचिंग, फर्स्ट एड, गजट, नशा, दहेज, पर्यावरण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक एवं पॉलिथीन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण अवधि में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में उच्च विद्यालय किशनपुर के प्रधानाध्यापक के द्वारा झंडोत्तोलन कर समापन समारोह की शुरुआत की गई। सर्व धर्म प्रार्थना के माध्यम से बच्चों को समभाव सद्भाव का प्रेरणा देते हुए अनुशासन एवं सफाई और अमृत महोत्सव के बारे में बच्चों को विस्तृत चर्चा अपने संबोधन के माध्यम से बताया। शिविर में स्काउट शिक्षक श्री जितेंद्र कुमार उच्च विद्यालय किशनपुर के द्वारा बच्चों को अनुशासन एवं जीवन में जीने की कला के बारे में और स्काउटिंग प्रशिक्षण के माध्यम से अपने आप को एक सशक्त सबल और स्वस्थ एवं मानसिक रूप से तैयार रहने के लिए प्रेरित किया।
समापन समारोह में श्री सुमन सौरभ शिक्षक उच्च विद्यालय किशनपुर के द्वारा भी प्रशिक्षण ले रहे छात्र छात्राओं को अपने संबोधन के माध्यम से अपने जीवन में अनुशासन लाकर एक सच्चा देश सेवा, समाज सेवा और अपनी सेवा के लिए प्रेरणा दिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ राजीव कुमार के द्वारा जो संयुक्त राष्ट्र प्लास्टिक टाइटल चैलेंज जो भारत स्काउट गाइड के माध्यम से पूरे जिला में अभियान चलाया जा रहा है, इस पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए सभी 200 बच्चों को शपथ दिलाया गया। इस समापन समारोह में श्री योगेंद्र कुमार ,रामकृपाल, प्रमोद कुमार पंकज कुमार, गुंजन कुमारी, राजन कुमार ,गाइड दीपिका कुमारी, सजल परवीन ,अनु कुमारी, निराली कुमारी ,मोनिका कुमारी, चांदनी कुमारी ,चंचल कुमारी, खुशबू कुमारी, सीमा कुमारी ,तथा स्काउट में अभिषेक कुमार, दिलशाद ,नूर आलम, विवेक कुमार, प्रेम सागर, रविकांत, अमरजीत कुमार, सूरज कुमार ,सोनू कुमार ,और अन्य स्काउट और गाइड ने भाग लिया।