पांच कुख्यात अपराधी असलहा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे !
सहरसा: पंकज राज
पांच कुख्यात अपराधी असलहा के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे !
बिहार/सहरसा: सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पांच कुख्यात अपराधी को भारी मात्रा में असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते सहरसा एस पी लिपि सिंह ने बताई की पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसी क्षेत्र के टॉप 10 अपराध कर्मी में शामिल सुभाष यादव अन्य 4 कुख्यात अपराधी महिषी थाना क्षेत्र के जोगी चौकी स्थित एक झोपड़ी में एकत्रित हुए।
जिसके बाद त्वरित टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई, जिसमें मोस्ट वांटेड सुभाष यादव के साथ-साथ देवानंद यादव ,गुड्डू कुमार, विद्यानंद यादव और संजय यादव पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके पास से 4 देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है सभी अपराधी हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे साथ ही साथ सभी गिरफ्तार अपराधी सहरसा जिला सहित सुपौल, मधेपुरा एवं अन्य जिलों में भी आतंक मचाए हुए थे और लूटपाट तथा हत्या करना सभी का मुख्य पेशा था।
गिरफ्तार सभी अपराधी विलायती सादा एवं पंकज यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य है, सभी के द्वारा सहरसा जिला के दियारा क्षेत्र में रहकर संगीन अपराध को अंजाम दिया जाता था इन सबों का सहरसा जिला सहित अन्य जिला में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके गिरफ्तारी के बाद कहीं ना कहीं आपराधिक घटनाओं में लगाम लगेगी।