पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा अथमलगोला प्रशासन !
पटना/बाढ़: प्रिया सिंह
पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा अथमलगोला प्रशासन !
बिहार/पटना: अथमलगोला प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने में तेजी से जुट गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रीतिका सहाय ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 08 दिसंबर को पंचायत चुनाव होना सुनिश्चित है।प्रखंड में नाम वापसी के उपरांत चुनाव लड़ने हेतु ग्राम पंचायत के सदस्य-483, ग्राम कचहरी के पंच-172, ग्राम पंचायत के मुखिया-76, ग्राम पंचायत कचहरी के सरपंच-45, जबकि पंचायत समिति के सदस्य-70 अभ्यार्थी है।
सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। प्रखंड क्षेत्र में कुल 119 मतदान केंद्र होंगे। जिनका भौतिक सत्यापन प्रारंभिक तौर पर कर लिया गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी सहित मूलभूत सुविधाओं में कुछ कमियां पाई गई है। जिन्हें समय रहते दूर करने का प्रयास जारी है। चुनाव कार्यालय खोलने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अनुमति लेना जरूरी है। प्रत्याशियों की सभी गतिविधियां आदर्श चुनाव आचार संहिता के अधीन हो इसपर स्थानीय प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।