पंचायत चुनाव को लेकर भपटियाही थाना में शस्त्र का सत्यापन किया गया !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
पंचायत चुनाव को लेकर भपटियाही थाना में शस्त्र का सत्यापन किया गया !
बिहार/सुपौल: पंचायत चुनाव के मद्देनजर भपटियाही थाना पुलिस ने अंचलाधिकारी के उपस्थिति में बुधवार के दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न लोगों के पास लाइसेंसी हथियार का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 5 शस्त्र का थाना पर सत्यापन किया गया।
अंचलाधिकारी जय राम प्रसाद सिंह के मौजूदगी में थाना अध्यक्ष राघव शरण, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक संजना कुमारी ने विभिन्न लोगों द्वारा लाए गए शस्त्रों को बारीकी से देखा तो तथा उसके बारे में जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार राय ने भी अपने शस्त्र का सत्यापन कराया।
थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में 10 लोगों के पास लाइसेंसी शस्त्र था, जिसमें से चार सस्त्र जब्त कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीन शस्त्र थाना में जमा है जबकि एक न्यायालय के अधीन है। थाना अध्यक्ष ने कहा बुधवार को 5 शस्त्र का थाना पर सत्यापन किया गया जबकि बैजनाथ प्रसाद यादव ने अपने शस्त्र का सत्यापन राघोपुर थाना में करवाया जिसकी जानकारी उन्हें दी गई है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षी अधीक्षक सुपौल जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में शस्त्र का सत्यापन किया गया। इस दौरान वहां पुलिस के अन्य जवान भी मौजूद थे।