पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा कार्य !
सुपौल/ छातापुर : सुमित जयसवाल
पंचायत में मनरेगा योजना के तहत किया जा रहा कार्य !
बिहार/सुपौल: पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद विभागीय सारा कार्य को पूरा कर लिया गया है। वहीं हर पंचायत में नव निर्वाचित मुखिया अपने पंचायत में योजना के संबंध में आमसभा भी कर चुके हैं। जिसके बाद पंचायतों में योजना अंतर्गत कार्य भी शुरू किया गया है। इसी कड़ी में मनरेगा योजना की पहल से मजदूरों को गांव में ही रोजगार देने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। ताकि दैनिक मजदूरी करने वाले अपने गांव में ही रोजगार के माध्यम से अपना भरण पोषण कर सके। इसको लेकर मजदूरों में भी खुशी देखी जा रही है।
ताजा मामला छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत का है। जहां पंचायत के वार्ड 11 स्थित सुरसर नदी के कारण खेतों से लेकर गांव तक को अपने आगोश में लेने लगा है। जिसके कारण गाँव के अधिकांश लोग इसके धारा से प्रभावित होते रहे हैं। इसी को देखते हुए मनरेगा योजना के तहत फ्लड प्रोटेक्शन बाढ़ सुरक्षा हेतु नदी का चिरान कर उसके धारा को प्रवर्तित करने का काम किया जा रहा है।
जिसमें शनिवार को कार्यस्थल पर क्षेत्र के दैनिक म पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय ने स्थल जांच के बाद मजदूरों का हौसला बढ़ाया और सरकारी निर्देश का अनुपालन करते हुए कार्य करने को कहा।
मौके पर उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत नदी चिरान का कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दैनिक मजदूरों को काम दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दौरान शनिवार को करीब सौ से ज्यादा मजदूरों को काम दिया गया है।। जिसके अंतर्गत लगभग 150 मजदूरों को इसका लाभ मिल रहा है। इसके अलावे नदी चिरान होने के। मौके पर पीआरएस राकेश कुमार, राजेन्द्र पासवान, भिखारी सादा, उपेंद्र सादा, अर्जुन सादा, लीलानंद सादा समेत अन्य लोग मौजूद थे।