पंडारक थाना इलाके के सरहन गांव से कई भैंसों की चोरी !
पटना: प्रिया सिंह
पंडारक थाना इलाके के सरहन गावं से कई भैंसों की चोरी !
बिहार/पटना: बाढ़ अनुमण्डल के पंडारक थाना क्षेत्र के सरहन गांव से गत शुक्रवार की देर रात्रि चोरों के द्वारा करीब एक दर्जन मवेशी की चोरी कर ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 15 की संख्या में बदमाश हथियार के साथ गांव से कई भैंसे चोरी कर ले भागे। इसके पूर्व भी कई बार मवेशी चोरी की घटना घट चुकी थी लिहाजा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पंडारक पुलिस के द्वारा जब पहल की गई तो नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र कि पुलिस के सहयोग से मवेशी को चोरों के साथ पकड़ लिया गया। अब पुलिस मामले की छानबीन के साथ-साथ चोर गिरोह के सरगना को पूरी तरह से पकड़ने के फिराक में जुटी हुई है। वही मवेशी चोरी के शिकार हुए किसान नालंदा तक का चक्कर काटने में जुटे हुए हैं। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ करने के साथ-साथ पूर्व में भी किए गए चोरी की घटना और उसमें संलिप्त लोगों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी शुरू की गई है।