पनोरमा ऑटोमोबाइल्स का उद्घाटन कल !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

पनोरमा ऑटोमोबाइल्स का उद्घाटन कल !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय के रामपुर सिद्दिकी चौक के समीप महिंद्रा(first Choice) पनोरमा ऑटोमोबाईल्स का कल(रविवार) दिन के 01 बजे होगा। उद्घाटन की जानकारी पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ने दी है।

उन्होने बताया की आजादी के 75 वर्ष बाद भी कोशी क्षेत्र का सबसे सुदूरवर्ती इलाका छातापुर सहित आस-पास के इलाके के लोगों को पहले चार पहिया वाहन खरीदने के लिए पूर्णिया-सिलीगुड़ी की ओर रूख करना पड़ता था। मगर अब किसी अन्य जगहों पर न जाकर कोशी क्षेत्र(खासकर के छातापुर)के लोग अपने बजट के अनुकुल चार पहिया वाहन यहीं से खरीद सकेंगे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

उन्होने बताया की पनोरमा ग्रुप जिस तरह से लगातार पिछले पांच वर्षो से कोशी-सीमांचल के लोगो के लिए रियल स्टेट से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते आ रही है। बस इसी तरह पनोरमा ग्रुप अब ऑटोमोबाईल्स के क्षेत्र में भी अपने कार्यो की शुरूआत कर रही है।

छातापुर मुख्यालय के ही रामपुर पंचायत स्थित लालपुर गांव के हैं रहने वाले 

मालूम हो की पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा का पैतृक घर छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय के ही रामपुर पंचायत स्थित लालपुर गांव में है।

कोशी-सीमांचल सहित पूर्णिया के हजारों परिवार को दे चुके हैं आशियाना

महान कथाशिल्पी फणीश्वरनाथ रेणु की माटी पूर्णिया को सजाने-संवारने के बाद अब अपने गृह क्षेत्र में उद्योग-धंधे लगाने को लेकर बना लिया है मन।

संजीव मिश्रा बताते हैं की उन्होने पिछले 2016 से अब तक वे रियल स्टेट के क्षेत्र में कदम रखकर पूर्णिया सहित कोशी-सीमांचल के हजारों लोगों को आशियाना बनाकर दे चुके हैं।

उन्होने बताया की बचपन से छातापुर को करीब से देखता आया हूँ ,लगभग संसाधन रहने के बावजूद यहां कल-कारखाना नही है, कोई रोजगार की सुविधा नही है जो इस क्षेत्र के युवा-वर्ग किसी दूसरे प्रदेश न जाकर यही पर रहकर अपना कोई रोजगार-धंधा कर अपना गुजर-बसर कर सके।

वे बताते हैं की इस तरह के ऑटोमोबाईल्स खुलने से यहां के युवाओ को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। जिनके लिए लगातार वे प्रयासरत भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!