पनोरमा पब्लिक स्कूल में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस !
सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह
पनोरमा पब्लिक स्कूल में मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस !
बिहार/सुपौल: रविवार को 75वां स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय के रामपुर पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दिया।
इस मौके पर स्कूल के बच्चो द्वारा देश भक्ति गीतो पर एक से बढ़कर एक झाकी प्रस्तुत किया गया, साथ ही सिल्लीगुड़ी व कटिहार से आये कलाकार संतोष बेदी, श्वेता राय, अर्पिता महानता, मिमिक्री स्टार रेजा फैजी ने भी एक से बढ़कर एक बालीवुड कलाकार का हु-बहू आवाज निकालकर दर्शको को हंसाने पर मजबूर कर दिया।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह, मो. तोसिफ हूसैन, बिपाशा राय,नाजिया,राहुल, नीतीश, नकीब आलम, सहाबल अहमद, किरण शर्मा, पार्वती उड़ाव समेत विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद थे।