पर्व समापन पश्चात रेल टिकट दलालों का धरपकड़ शुरू !
पटना: प्रिया सिंह
पर्व समापन पश्चात रेल टिकट दलालों का धरपकड़ शुरू !
बिहार/पटना: आरपीएफ आईजी एस मयंक तथा सीनियर कमांडेंट संतोष सिंह राठौर के निर्देशन पर छठ पूजा समापन उपरांत गाड़ियों में होने वाले भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए निरीक्षक प्रभारी पटना के नेतृत्व में टिकट दलालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
आज पटना जंक्शन मुख्य आरक्षण केंद्र से एक टिकट दलाल को पकड़ा गया। जिसके पास से टिकट दलाली के आरक्षित टिकट, रिक्विजिशन फॉर्म व नगदी 2260 /रुपए बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र कुमार, पिता परमेश्वर प्रसाद साकिन पोखरा थाना वजीरगंज जिला गया का बताया जा रहा है। जिसके विरुद्ध मामला पंजीकृत कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।