पत्रकार के हत्या के विरोध में हुई आपात बैठक, लिए गए ये निर्णय, देखें..

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

पत्रकार के हत्या के विरोध में हुई आपात बैठक, लिए गए ये निर्णय, देखें..

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

बिहार/सुपौल: मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब आज मिडिया कर्मियों की एक आपात बैठक हुई, बैठक मे मधुबनी जिले के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की बीते दिनों निर्मम तरीके से की गई हत्या के विरोध मे आक्रोश व्यक्त किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

प्रेसक्लब के सचिव राजकुमार झा उर्फ राजु जी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई बैठक के दौरान दो मिनट का मौन धारण कर मृतक के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की गई, बैठक मे सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये, साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को नामित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय को सौपा गया।

ज्ञापन मे मृतक के आश्रितों को एक सरकारी नौकरी, आर्थिक सहयोग के तौर पर 50 लाख रूपये का मुआवजा, हत्या मे शामिल लोगों और साजीशकर्ताओं को चिन्हित कर उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांगें शामिल हैं, साथ ही कर्तव्य पथ पर दिनरात अग्रसर रहने वाले मिडिया कर्मियों की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है।

बैठक के दौरान मिडिया कर्मियों ने कहा कि प्रदेश भर मे पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे हैं और इस पर अंकुश लगाने मे सरकार की विफलता लगातार सामने आ रही है, संगठित अपराधी बेलगाम हो गए हैं और नीजि फायदे के लिए पत्रकारों को अपना निशाना बना रहे हैं।

अब नहीं किया जायेगा बर्दाश्त

पत्रकारों के विरूद्ध अपराधिक घटनाओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के विरूद्ध बढते अपराधिक वारदातों को सरकार को गंभीरता से लेना होगा, अन्यथा की स्थिती में सभी पत्रकार चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

बैठक में संजय कुमार, संजय कुमार पप्पू, संजय कुमार भगत, आलोक कुमार, इरशाद आदिल, राजेश चौधरी, इमरान खान, रियाज खान, कुंदन कुमार, सोनू कुमार भगत, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!