पौधा संरक्षण किट और 100% अनुदान और कीटनाशक खरीद पर 50% अनुदान !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

पौधा संरक्षण किट और 100% अनुदान और कीटनाशक खरीद पर 50% अनुदान !

बीरपुर अनुमंडलीय कृषि अधिकारी द्वारा वितरण की समीक्षा की गई

 

★पौधा संरक्षण पाठशाला वाले किसानों को मिल रहा है पौधा संरक्षण का किट
★फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना में 100% अनुदान दिया जा रहा है
★फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना में रासायनिक कीटनाशी, जैविक कीटनाशी और फेरोमेन ट्रैप पर 50% अनुदान दिया जा रहा

बिहार/सुपौल : पौधा संरक्षण विभाग,सुपौल द्वारा जिले के प्रखंडों में फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजनांतर्गत पौधा संरक्षण किट और अनुदानित दर पर रासायनिक, जैविक कीटनाशी और फेरोमेन ट्रैप का वितरण कराया जा रहा है। किट वितरण और कीटनाशक के समीक्षा के लिए बीरपुर अनुमंडल के अनुमंडलीय कृषि पदाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा जिले के प्रमुख उपादान अपपूर्तिकर्ता एजेंसी मेसर्स विकास आनन्द, सिमराही बाजार के कृषि उपादान वितरण शिविर का औचक निरक्षण किया गया। एस ए ओ कुंदन कुमार ने बताया कि सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुपौल द्वारा निदेशित कृषि निदेशालय बिहार पटना के आदेश के आलोक में विभिन्न पंचायतों में कुल 05-05 पौधा संरक्षण पाठशाला का आयोजन किया गया है। प्रत्येक पाठशाला में शामिल किसानों में से मात्र एक ही किसान को 100%अनुदान पर किट उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार एक प्रखण्ड में कुल 05 किसान को प्रत्यक्षण किट का लाभ दिया जा रहा है। एसएओ कुन्दन कुमार ने खुद अपने से उपस्थित किसान को प्रत्यक्षण किट का सभी उपादान दिया।

इस सम्बंध में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण पदाधिकारी जयकिशन कुमार ने बताया कि चयनित पंचायतों में पौधा संरक्षण पाठशाला रबी मौसम में विभिन्न फसलों पर 6 सत्र में चलाया जाएगा, जो समेकित कीट प्रबंधन(आई पी एम) पर आधारित होगा। प्रत्येक पौधा संरक्षण पाठशाला के लिए दो मास्टर ट्रेनरो का चयन किया जा चुका है, जिनमे पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक/क्षेत्र परिचालक/कामदार/कृषि समन्वयक/किसान सलाहकार है। मास्टर ट्रेनर सह कृषि समन्वयक नवल किशोर वर्मा ने बताया कि पौधा संरक्षण पाठशाला में 25 इक्षुक कृषक को दो प्रशिक्षक के द्वारा कृषि पारिस्थकी तंत्र विश्लेषण के आधार पर कीट/व्याधि से बचाव के साथ साथ पर्यावरण संतुलन के लिए किसानों को 6 सत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमे कि अब तक 3 सत्र पूरा भी किया जा चुका है। डीलर मेसर्स विकास आनन्द के प्रबंधक अशोक कुमार मंडल और संजय मंडल ने बताया कि पौधा संरक्षण किट का मूल्य 3600/- रुपए है जिसमे उन्नत किस्म का भिंडी बीज 4किलोग्राम,2किलोग्राम ट्रायकोडर्मा जैव फुफन्दनाशी,1लीटर पीएसबी जैविक उर्वरक घोल,50किलोग्राम आर्गेनिक कम्पोस्ट खाद और 10किलोग्राम के बाल्टी में जाइम दिया जा रहा है। किट वितरण का कमान संभाले कृषि समन्वयक बीरेन्द्र कुमार,सुमन कुमार और बिनोद कुमार ने बताया कि किसानों के द्वारा रबी फसलों पर प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के कीटनाशक, खरपतवारनाशक,जैव कीटनाशी, फुफन्दनाशी और सबसे आधुनिकतम फेरोमेन ट्रैप पर किसानों को 50% अनुदान पर उपलब्ध है और अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाता में विभाग द्वारा दे दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!