पीड़ित परिजनों को मंत्री ने दिए सांत्वना !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
पीड़ित परिजनों को मंत्री ने दिए सांत्वना !
बिहार/सुपौल: क्षेत्र भ्रमण को पहुंचे बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने विगत दिनों सड़क दुर्घटना में परिवार के सदस्य को खोने वाले परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
मंत्री नीरज बबलू ने भगवानपुर पंचायत निवासी रामलखन भारती की पत्नी एवं दीनबंधी निवासी धीरेन्द्र सिंह के पुत्र कृष्ण मोहन कुमार की सड़क दुर्घटना के बाद मौत की खबर सुनकर परिजनों से मिले व उनके दुःख दर्द बांटते हुए गहरा शोक जाहिर की एवं परिजनों को सांत्वना देकर धीरज बंधाए। मंत्री ने पीड़ित परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि राघवेंद्र झा, रतनपुर मुखिया संजीव कुमार मंटू, रामलखन मेहता, अरुण मिश्र, सुशील मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष बबन कुमार मेहता, पवन कुमार मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, अनुरंजन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।