प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ !
छातापुर: आशीष कुमार सिंह
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ !
बिहार/सुपौल: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान दूसरे चरण के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ किया गया। छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित इकाई का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशिया देवी ने फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ रीतेष कुमार सिंह, उपप्रमुख संजय कुमार यादव, बीसीओ अरूण कुमार, एलएसभीए के जिला सलाहकार सुभाष कुमार व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि व स्वच्छताकर्मी मौजूद थे। उद्घाटन पश्चात ललित नारायण सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को इस संदर्भ मे जानकारी दी गई।
दीप प्रज्ज्वलित कर हुए कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि एलएसभीए फेज टू के तहत कचरा प्रबंधन कार्य को और विस्तार दिया जा रहा है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में सभी पंचायतों से संग्रहीत प्लास्टिक की प्रोसेसिंग कर रौ मेटेरियल तैयार किया जाएगा। तैयार रौ मेटेरियल को जीविका के माध्यम से बिक्री कर राजस्व अर्जित की जाएगी। बताया कि प्रोसेसिंग इकाई स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी हो सकेगा। जिला से आये स्वच्छता सलाहकार सुभाष कुमार ने कहा कि दैनिक जीवन में उपयोग किया जाने वाला प्लास्टिक कचरा यत्र तत्र सर्वत्र फैलता रहता है। विभिन्न दृष्टिकोण से प्लास्टिक कचरे का उचित प्रबंधन आवश्यक है, इलाके को प्लास्टिक कचरा से मुक्त करने के लिए आमजनों का सहयोग अपेक्षित सहयोग तथा प्रखंड एवं सभी पंचायतों के बीच बेहतर समन्वय बनाना जरूरी है। मौके पर अजय कुमार सरदार, डहरिया मुखिया संजीत कुमार चौधरी, मकशुद मसन, मोती अहमद, ललन कुमार भगत, भवेश यादव, सरयूग सरदारआदि मौजूद थे ।