प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ !

डेस्क

प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का शुभारंभ !

बिहार/सुपौल: बसंतपुर प्रखंड अन्तर्गत नव निर्मित पूर्णतया संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का कौशल कुमार जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा शिलान्यास कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान नव निर्मित पूर्णतया संचालित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई अन्तर्गत स्थापित शैडिंग, बैलिंग एवं डस्ट रिमुवर मशीन का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सभी स्थानीय प्रतिनिधि को संबोधित करते हुए निम्न निदेश दिये-


1. सभी प्रतिनिधियों को ओ०डी०एफ० प्लस एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के महत्व को बताया गया।
2. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के अन्तर्गत चयनित पंचायतों में जनप्रतिनिधियों को अपने समुदाय को यूजर चार्ज के प्रति जागरूक कर यूजर चार्ज प्रारंभ करने हेतु निदेशित किया गया।
3. अध्यक्ष महोदय द्वारा शेष बचे ग्राम पंचायतों में WPU के निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का निदेश दिया गया।
4. वित्तीय वर्ष 2022-23 के चयनित पंचायतों का ओ०डी०ई०पी० निर्माण में शीघ्रता लाने हेतु निदेशित किया गया।
5. अन्त में सभी जनप्रतिनिधियों को विभागीय मापदण्ड के अनुरूप अपने-अपने ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रयास करने का निदेश दिया गया।


उद्घाटन के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, वीरपुर, अंचलाधिकारी बसंतपुर, जिला समन्वयक सोनम कुमारी, जिला सलाहकार सुभाष कुमार एवं मोजामिल अख्तर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रतापगंज, जिला परिषद् उपाध्यक्ष, प्रमुख, प्रखंड समन्वयक, बसंतपुर एवं राघोपुर तथा सभी ग्राम पंचायत के मुखिया एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!