पोखर जीर्णोद्धार में लापरवाही, डीएम बोले होगी जाँच !
सुपौल/त्रिवेणीगंज: संत सरोज
पोखर जीर्णोद्धार में लापरवाही, डीएम बोले होगी जाँच !
बिहार/सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज प्रखण्ड परिसर में बने पोखर जीर्णोद्धार के नाम पर उपेक्षा का दंश झेल रहा है। अधिकारियों के आँखों के सामने बना पोखर अभिकर्ता की मनमानी का शिकार हो गया है, जो अधिकारियों के मिलीभगत से सरकारी राशि के बंदरबांट की ओर ईशारा कर रहा है।
करीब दो तीन महीने पूर्व इस पोखर का जीर्णोद्धार किया गया। इसके एक साइड में सीढ़ी का निर्माण पुराने बने सीढ़ी को तोड़कर किया है, सीढ़ी निर्माण में पुराने ईंट का भी उपयोग किया गया है। इस पोखर का जीर्णोद्धार किस सरकारी फंड से कितनी राशि से हुआ है, यह आजतक अबूझ पहेली है। योजना से संबंधित किसी प्रकार का कोई बोर्ड स्थल पर नहीं लगा हुआ है। संबंधित अधिकारी भी मौन धारण किए हुए हैं।
शनिवार को जब जिलाधिकारी महेंद्र कुमार त्रिवेणीगंज प्रखंड और अंचल की जाँच करने पहुँचे तो उस समय उनके संज्ञान में ये मामला आया।जिसके बाद जिलाधिकारी ने बताए की इसकी जाँच एसडीओ से कराई जाएगी। जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी।