पुलिस दिवस के मौके पर चैनपुर गांव में पुलिस ने किया लोगों से जनसंवाद !

सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल

 

पुलिस दिवस के मौके पर चैनपुर गांव में पुलिस ने किया लोगों से जनसंवाद !

बिहार/सुपौल: पुलिस दिवस के मौके पर भीमपुर पुलिस ने सोमवार को पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करने हेतु थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड 13 में पहुंचे। जहां थाना क्षेत्र में जन सहभागिता बाइक रैली के माध्यम से लोगों तक पहुंचे और जन संवाद किया। बाइक रैली का नेतृत्व थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के द्वारा किया गया। इसके अलावे पीएसआई मनीष कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए। जहां बाइक रैली चैनपुर गांव में पुलिस संपर्क से समर्पण की भावना के लिए और जनता की समस्याओं से अवगत करने के लिए बाइक रैली के माध्यम से लोगों तक पहुंचे और उनकी समस्यओं को सुना।

साथ ही लोगों की समस्याओं को कैसे दूर किया जाय, इसके लिए लोगों से सुझाव भी लिए गए। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उसकी समस्या को दूर करने का प्रयाश किया। बाइक रैली के द्वारा लोगों को जागरूक भी किया गया।

इस संदर्भ में भीमपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में जनमैत्री कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के साथ जन संवाद किया जा रहा है और ग्रामीणों के साथ विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, मद्य निषेध, यातायात सहित साइबर मामले पर बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी सेवा में तत्परता से खड़ी है। यह विश्वास और लोगों में अपराध के प्रति जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मौके पर मो आलम डीलर, मो बारीक समेत अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!