पुलिस ने 200 लीटर शराब किया बरामद !
पटना/बाढ़: प्रिया सिंह
पुलिस ने 200 लीटर शराब किया बरामद !
बिहार/पटना: शराब मामले में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सख्त तेवर के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी हरकत में नजर आने लगी है। इसी क्रम में अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रामनगर दियारा इलाके से 200 लीटर देशी शराब बरामद किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शराब बिक्री के मकसद से एक गड्ढे में झाड़ी के नीचे छुपा कर 200 लीटर देशी शराब रखा गया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बरामद कर लिया गया है।बहरहाल पुलिस शराब छुपाने वाले कि तलाश में जुट गई है।