पुलिस ने दियारा क्षेत्र में 1458 लीटर शराब जब्त की !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
पुलिस ने दियारा क्षेत्र में 1458 लीटर शराब जब्त की !
बिहार/सुपौल: भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़िया गांव से उत्तर दियारा क्षेत्र में 1458 लीटर शराब जब्त करने में सफलता हासिल की है। थाना अध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी नदी के कछार पर कुछ शराब कारोबारी भारी मात्रा में शराब छुपा कर रखे हैं। बताया कि उसी सूचना के आधार पर मंगलवार संध्या जब छापेमारी की गई तो 1458 लीटर शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि 4860 बोतल में बंद दिलवाले शराब नेपाल से मंगाया गया था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मौका मिलते ही कारोबारी शराब को ठिकानों तक पहुंचा देते। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन लोगों को नामजद तथा तीन चार लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि कोसी नदी के रास्ते शराब माफिया शराब को थाना क्षेत्र में लाने में सफल नहीं हो इसके लिए कड़ी नजर रखी गई है।
उन्होंने शराब माफियाओं और कारोबारियों को चेतावनी देते कहा कि वह सब अपने धंधे से बाज आवे अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। थाना अध्यक्ष के द्वारा शराब पकड़े जाने से शराब के धंधे बाजो में खलबली देखी जा रही है।