प्र.अ. के दृढ इच्छाशक्ति से मध्य विद्यालय भीमपुर की बदलने लगी तस्वीर !

डेस्क

प्र.अ. के दृढ इच्छाशक्ति से मध्य विद्यालय भीमपुर की बदलने लगी तस्वीर !

आधे दर्जन सीसीटीवी कैमरे से हो रही विद्यालय कैंपस की निगरानी !

बिहार/सुपौल: आये दिन बिहार के सरकारी स्कूलों का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में बदहाल व्यवस्था की तस्वीरें सामने आने लगती है।लेकिन हर जगह ऐसा नही है। हम बात करने जा रहे हैं छातापुर प्रखंड स्थित एनएच 57 के किनारे अवस्थित मध्य विद्यालय भीमपुर की। पिछले कुछ सालों से इस विद्यालय के पठन-पाठन व विधि व्यवस्था से स्थानीय लोग खुश नही थे।

बच्चों के पठन-पाठन संतोषजनक नही था। लेकिन इस विद्यालय में नये प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार के पदस्थापन के बाद अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहा है।विद्यालय नियत समय से संचालित होने लगी है। छात्र-छात्राओं के उपस्थिति में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में विद्यालय रहने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से करीब आधे दर्जन सीसीटीवी कैमरे से भी इस विद्यालय को लैस किया गया है। यहां पढ़ाई करने वाले बच्चों को सीमित संसाधन के बाद भी कॉन्वेंट स्कूल की तरह तैयार किया जा रहा है, जिससे बच्चों के साथ-साथ उनके गार्जियन भी काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।

कहते हैं प्रधानाध्यापक-

विद्यालय के नये प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार कहते हैं कि मजबूत इरादे और दृढ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम असंभव नही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महद्दीपुर में पदस्थापित थे। वहां पर उन्होंने काफी बेहतर काम किए। इधर नियमित शिक्षकों के एच्छिक स्थानांतरण के बाद श्री कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर में पदस्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि गत पांच जुलाई को उसने इस विद्यालय में अपना योगदान दिया है।विद्यालय के खिड़की, दरवाज़े आदि टुटे अवस्था में था जिसे वेल्डर को लाकर ठीक कराया गया । बच्चों के सुरक्षा को ख्याल में रखते विद्यालय में आधे दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाया गया है। वर्ग कक्ष में पंखे लगाया गया है। स्मार्ट क्लास को सौंदर्य कक्ष के रूप में विकसित किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत भीमपुर के मुखिया रंजन कुमार भारती को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुखिया जी के सौजन्य से विद्यालय में मजबूत चहारदिवारी का भी निर्माण कर दिया गया है। श्री कुमार ने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चे को समय से विद्यालय भेजे। प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षकों ने मिलकर स्कूल के चेतना सत्र को काफी रोचक बना रहे हैं। लाउडस्पीकर से प्रार्थना की जाती है। रूटीन व घंटी के अनुसार पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।

कहते हैं मुखिया जी-

भीमपुर के मुखिया रंजन भारती ने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि ग्राम पंचायत भीमपुर के सभी विद्यालय जिला का नम्बर एक विद्यालय का दर्जा प्राप्त करे। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी नही होने दी जायेगी। शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि मध्य विद्यालय भीमपुर के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार काफी मिलनसार और लगनशील है। इतना कम समय में इस विद्यालय के पठन-पाठन और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ कर लेना काबिलेतारीफ है। श्री निराला ने कहा कि हर एक शिक्षक को बदलाव की सोच रखनी चाहिए।आये दिन सरकारी विद्यालय का नाम सुनते ही समाज में नकारात्मक छवि दिखता है लेकिन, पूरे बिहार में सैकडों प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने मिलकर हजारों विद्यालयों को आदर्श और रोल मॉडल बना दिया है जो प्राइवेट स्कूल को टक्कर दे रहा है। श्री निराला ने हर एक शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि आपमें प्रतिभा की कोई कमी नही है।बस उसे सरजमीं पर उतारने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि छातापुर सहित सुपौल जिला के कई विद्यालयों ने पठन-पाठन और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई में ऐसा बेहतरीन लकीर खींच रखा है जो सुबे में चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर शिक्षक अरविन्द कुमार यादव, मणिबोध कुमार सिंह, राम कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!