प्रशासन ने बाजारों को कराया खाली, शुरू हुआ सामुदायिक रसोई केंद्र !

सुपौल/त्रिवेणीगंज: श्रवण चौधरी

प्रशासन ने बाजारों को कराया खाली, शुरू हुआ सामुदायिक रसोई केंद्र !

बिहार/सुपौल: करोना संक्रमण के बढते मामले को देखते हुए सरकार ने 15 मई तक पूरे बिहार में लॉकडाउन का ऐलान किया है। जहां लॉकडाउन के तीसरे और चौथे दिन भी त्रिवेणीगंज बाजार में भीड़-भाड़ देखा गया वहीं लोग बिना किसी वजह के बाजार में घूमते भी नजर आ रहे थे जिसमें अधिकतर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।

जिसकी सूचना त्रिवेणीगंज प्रशासन को मिली, जिसके बाद त्रिवेणीगंज SDM पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे और भीड़ को खाली कराया। वहीं उन्होंने बिना अनुमति के चल रहे वाहनों को भी चेक किया ।

वहीं SDM ने लोगों से अपील करते हुए कहा की सरकार द्वारा 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है। जिसमें आवश्यक सेवाओं को 11बजे तक खोलने की अनुमति है और बाकी सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे ।

वहीं उन्होंने ये भी बताए की सरकार के आदेशानुसार गरीब, नि:सहाय लोगों के लिए त्रिवेणीगंज +2 उच्च विद्यालय मे सामुदायिक रसोई केंद्र स्थापित किया गया है। जहां जरूरतमंदों के लिए दिन एवं रात में नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!