प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने दिखाए प्रतिभा, मिला प्रमाणपत्र !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने दिखाए प्रतिभा, मिला प्रमाणपत्र !

– भारत स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षणार्थ बच्चों को मिला प्रमाणपत्र !

sai hospital

बिहार/सुपौल: फिट इंडिया, हिट इंडिया और खेलो इंडिया के तहत भारत स्काउट एंड गाइड, सुपौल के तत्वाधान में बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित ब्राइट वे बोर्डिंग स्कूल में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को अनुशासन, स्वच्छता, पॉलीथिन उन्मूलन, फिटनेस का डोज आधा घंटा प्रतिदिन, योगा, गजट, टेंट पिचिंग, पिरामिड एवं अन्य सामाजिक सेवाओं के लिए बच्चों को स्वस्थ,सबल एवं सशक्त बनने के गुर सिखाए गए। ताकि बच्चे आनेवाले समय में अपना, अपने परिवार का, समाज का, राज्य का, देश का नाम विश्व में रोशन कर सकें।

शिविर के समापन के मौके पर प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य प्रदर्शन राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट अमन कुमार एवं कौशिक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया तथा बच्चों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

समापन समारोह में एसएसबी 45 वीं बटालियन के साहेवान बीओपी के मुख्य अधिकारी, एसएसबी के जवान कुंदन सिंह, ब्राइट वे बोर्डिंग विद्यालय के प्राचार्य तुलाकांत शर्मा, संरक्षक हरि नारायाण शर्मा, भाजपा नेत्री अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, समाजसेवी महेंद्र यादव , मुखिया जयप्रकाश पासवान, समाजसेवी गुरुप्रसाद दास, समाजसेवी गुलाब नारायाण सिंह, सुशील मेहता और विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिका दिनेश कुमार दिनकर, मनोज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अशोक कुमार, महेश कुमार, रेणु कुमारी, निशा कुमारी, सहित बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!