प्रीकॉशन डोज के लिए किया जागरूक !

gaurish mishra

करजाइन: गौरीश मिश्रा

प्रीकॉशन डोज के लिए किया जागरूक !

बिहार/सुपौल : स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के द्वारा प्रीकॉशन डोज से वंचित बुजुर्गों को यह डोज लेने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। हेल्पेज इंडिया के पदाधिकारी शिवचरण तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार राघोपुर प्रखंड के परमानंदपुर, अड़राहा, बसन्तपुर प्रखंड के भीमनगर, भगवानपुर, निर्मली, रतनपुर दीनबंधी, छातापुर प्रखंड के बलुआ एवं प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर आदि गांवों में जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान बुजुर्गों को कोरोना से बचने के लिए प्रीकॉशन डोज लेने को जागरूक किया गया। संस्था के कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर एवं जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर व वितरित कर बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी महामारी में सबसे ज्यादा बुजुर्ग ही प्रभावित होते हैं। इसलिए बुजुर्गों को जागरूक कर डोज लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान में राजकुमार मिश्र, नूर आलम, बालगोविंद मेहता, प्रकाश कुमार, शत्रुघ्न सिंह, सियाराम मालाकार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!