पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
पृथ्वी दिवस के अवसर पर सिमरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन !
बिहार/सुपौल: पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार के दिन सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सिमरी गांव में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण का कार्य भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रभु कुमार मेहता, मध्य विद्यालय सिमरी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार पासवान, जदयू के अनिल कुमार यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मध्य विद्यालय सिमरी तथा एसएसबी कैंप सिमरी के प्रांगण में कई वृक्ष लगाए गए। विजय कुमार सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन के दृष्टिकोण से हर एक लोगों को वृक्ष लगाना आवश्यक हो गया है। इस कारण वह जगह-जगह जाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित करते हैं तथा खुद से भी वृक्ष लगाते हैं।
विजय कुमार सिंह ने कहा कि अब तक में प्रखंड क्षेत्र में हजारों वृक्ष लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों से जुड़े लोग तथा जनप्रतिनिधि अब वृक्षारोपण के प्रति काफी सजग हो चुके हैं जो सराहनीय बात है। उधर प्रखंड क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।