पूर्ण शराबबंदी जागरूकता अभियान के लिए निकली टीम !
सहरसा: पंकज कुमार
पूर्ण शराबबंदी जागरूकता अभियान के लिए निकली टीम !
बिहार/सुपौल: बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी कानून लागू है और शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नया तरीका के तहत अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ सभा अभियान की शुरुआत की गई।
जिस अभियान का मकशद है विभिन्न इलाकों में पहुंच कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब का सेवन ना करें और किसी भी प्रकार का नशा न करने को लेकर लोगों को जागरूक करना है। इस अभियान से लोगों के बीच यह भी संदेश दी जाएगी कि सभी आयु वर्ग के लोग शराब को हाथ ना लगाएं और किसी प्रकार का कोई नशा ना करें यह संकल्प भी लें ताकि समाज से इसे पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके।