राघोपुर में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत, मौत !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

राघोपुर में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की बिगड़ी तबीयत, मौत !

 

बिहार/सुपौल: जिला अंचल कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड का रविवार को अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरा पुलिस महकमा गमगीन है। वहीं मृतक के परिजनों के बीच मातम पसरा है।


मिली जानकारी के मुताबिक फिंगलास पंचायत के नरहा वार्ड 3 निवासी जागेश्वर मेहता जिला अंचल कार्यालय में ड्यूटी कर रहे थे। इसी क्रम में रविवार को वह घर पहुंचे थे। देर रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुत्र तेज नारायण मेहता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंचे होमगार्ड संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव और कमांडर नथुराम ने परिजनों को दाह संस्कार के लिए सात हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी।


इधर, स्थानीय मुखिया प्रकाश कुमार यादव, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, ओम प्रकाश यादव, सुभाष कुमार यादव, रमेश यादव, कृष्ण कुमार यादव, गजेन्द्र यादव, सदानंद मेहता, गंगा प्रसाद यादव, अशर्फी मेहता, उमाकांत मेहता, महावीर मेहता, राम लखन, मेहता, रामदेव मेहता, गिरधर मेहता सहित कई अन्य लोगों ने घटना को लेकर दुःख जाहिर किया। वहीं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!