राघोपुर पुलिस की छापेमारी दल ने छह अपराधी को चार लुटा हुआ मोटरसाइकिल और दो पिस्टल से साथ गिरफ्तार किया !

राघोपुर: विकास आनंद

राघोपुर पुलिस की छापेमारी दल ने छह अपराधी को चार लुटा हुआ मोटरसाइकिल और दो पिस्टल से साथ गिरफ्तार किया !

 

बिहार/सुपौल: सुपौल पुलिस अधीक्षक ने राघोपुर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि राघोपुर पुलिस और पिपरा पुलिस , बज्रा टीम, चिता दल के पदाधिकारी सहित राघोपुर व पिपरा थाना के सशस्त्र बल का छापामारी दल गठित कर सुबह करीब 06बजे गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम कोरियापट्टी में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधकर्मी को पकड़ा गया।

राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने पकड़े गए अपराधी का विधिवत तलाशी लेने के बाद अपराधियों के बारे में बताया कि मनीष कुमार, पिता-सदानन्द राम, सातनपट्टी थाना-राघोपुर निवासी को पिस्टल, मैगजीन एवं 06गोली के साथ पकड़ा गया। दूसरे अपराधी सिंटू कुमार,पिता-कपिलदेव साह, सातनपट्टी के पास से दो पिस्टल का जिंदा गोली एवं लूटा हुआ पल्सर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया। तीसरे अपराधी श्रीकांत कुमार पिता-रामदेव राम, सातनपट्टी थाना राघोपुर को एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया और चौथे अपराधी रौशन राज पिता बीरेंद्र कुमार राम, सुखानगर,थाना-प्रतापगंज के पास से एक पिस्टल का मैगजीन चार गोली भरा हुआ बरामद किया गया।

राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी मनीष कुमार ने पल्सर मोटरसाइकिल के बारे में बताया कि दिनांक 29/08/22 को संध्या करीब 07बजे दुबियाही हाट से पहले मैं, रोशन पासवान, राजन ठाकुर एवं सिंटू कुमार मिलकर पिपरा की ओर से पल्सर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को घेर कर हथियार के बल पर उसका मोटरसाइकिल, मोबाइल, पंचायत संबंधी कागजात, ए टी एम कार्ड, आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस लूट कर दुबियाही तरफ भाग निकले।

छापेमारी दल नेअपराधी मनीष कुमार के बताए अनुसार राजन ठाकुर एवं रौशन राज के घर पर बारी बारी से विधिवत छापेमारी किया गया तो लूट किये गए सामान और घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

राघोपुर थाना में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी छह अपराधियो को सुपौल पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के समक्ष उपस्थित कराकर बयान लिया गया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे सदर सुपौल डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश और पिपरा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!