रामानंद को जिला महासचिव बनाने पर जताई खुशी !
करजाईन: गौरीश मिश्रा
रामानंद को जिला महासचिव बनाने पर जताई खुशी !
बिहार/सुपौल : राघोपुर प्रखंड के बायसी पंचायत निवासी रामानंद मेहता को जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ, सुपौल जिला का महासचिव प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ने उन्हें मनोनीत करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठ एवं कार्यकुशल रामानंद मेहता अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करेंगे।
वहीं रामानंद मेहता को महासचिव नियुक्त करने पर सांसद दिलकेश्वर कामत, विधायक रामविलास कामत, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, पूर्व मुखिया सत्यनारायण मेहता, भगवान चौधरी, पूनम देवी, सूर्य नारायण मेहता, चंदन मेहता, सुनील कुमार मेहता, ओमप्रकाश यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रामानंद मेहता किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।