रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट-फाॅर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन !

डेस्क

रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट-फाॅर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन !

बिहार/मधेपुरा: बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, पटना के तत्वाधान में दो दिवसीय रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट-फाॅर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं किसी कारणवष वंचित विद्याथियों के लिए एक दिवसीय रामानुजन टलैंट सर्च टेस्ट -फाॅर मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक-15/12/2022 को किया गया। जिसमें शुरूआती दो दिन में 410 बच्चों ने भाग लिया। छुटे हुए 176 बच्चों में केवल 5 बच्चे 15/12/2022 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया।

संस्थान के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर ने उक्त प्रतियोगिता परीक्षा को सफल आयोजन के लिए समन्यवक प्रो राज कुमार सहित समंवय समिति के अधिकारी प्रो कुणाल कुमार, प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह, डाॅ मनीष कुमार जायसवाल, प्रो अखिलेष कुमार, डाॅ अजय गिरि, प्रो पंकज कुमार एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से सफलता पूर्वक परीक्षा का संचालन संपन्न के लिए बधाई दिए। इस मौके पर बताया गया की बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में जिले के लगभग 1000 छात्रों का परीक्षा होना सुनिश्चित था, जिसके लिए उच्च क्षमता की इंटरनेट सुविधा तथा अन्य सुविधाओं का प्रबंध किया गया था।

संस्थान के सभी प्राध्यापकों एवं कर्मियों के अथक प्रयास से पूरी प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से हो पाई। प्रो मुरलीधर प्रसाद सिंह एवं जन संम्पर्क पदाधिकारी प्रो॰ राज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ग वार प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को 22 दिसम्बर गणित दिवस के दिन ज्ञान भवन पटना में तथा तृतीय से दषम् स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को बी पी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में पुरस्कृत किया जाएगा। प्रो अखिलेष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी नामांकन ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य राज्य के गणितीय प्रतिभाओं को पहचानना तथा साथ ही साथ छात्र/छात्राओं को तकनिकी शिक्षा हेतु प्रेरित करना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!