राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की हुई बैठक !

डेस्क

राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की हुई बैठक !

बिहार/पटना: राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रिया कुमारी के निर्देश पर बाढ़ अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के सबनिमा स्थित एक निजी सभागार में पटना जिलाध्यक्ष प्रिया सिंह के नेतृत्व में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई। जिसमें कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मो 0 जाबिर, जिला मंत्री गोपाल कुमार, जिला सचिव ललन कुमार सहित कई सदस्य एवं दर्जनों प्रबुद्ध ग्रामीण मौजूद रहे।

बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि मां की कोख से ही जो मिले वह है मानव अधिकार। ना रंग है ना कोई रूप है ना है इसका कोई आकार। जो बोलना है बोलो जहां जाना है जाओ और जो मर्जी धर्म अपनाओ। ऐसे ही जिंदगी को अपनी रंगारंग बनाओ। इतना ही नहीं मानवता के नाते हमें भी निभाने होते हैं कुछ किरदार।यहां हर इंसान है प्यार का हकदार और सबको मिले समानता का अधिकार।वहीं जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों से मिलकर समाज बना है।जिसमे जीने का सबको अधिकार है। फिर क्यों है इतना बैर भाव।अपनी मर्जी से चलना गुनाह है जनाब ?वही जिला मंत्री ने कहा कि कुछ ऐसा काम कर जाओ, गरीबी रेखा को कुछ तो मिटाओ चलो कंधे से कंधा मिलाओ चलो मानव कदम बढ़ाओ।

जिला सचिव ने बैठक में आगामी जिलास्तरीय कार्यक्रम भव्य रूप में अथमलगोला में ही करने एवं ट्रस्ट के विचारों को जन जन पहुंचा कर उसका लाभ उठाने में आमजन को सहयोग करने की रूपरेखा बनाने का प्रस्ताव पेश किया।जिसे सर्व सम्मति से पारित कर आगामी बैठक में इन मुद्दों को मूर्त देने के विचार के साथ बैठक का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!