राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रस्तुतीकरण !

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रस्तुतीकरण !

बिहार/सुपौल: सिमराही नगर पंचायत स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए स्कूल के निदेशक प्रणव प्रसून ने कहा 28 फ़रवरी 1930 में महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ .सी. वी रमन द्वारा रमन प्रभाव का खोज किया था जो कि विज्ञान के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण खोज है, इसी महत्व के कारण 28 फरवरी को हम राष्टीय विज्ञान दिवस के रूप मे मानते है, स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदेश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन करना नवाचार के माध्यम से छात्रों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करना है।


कार्यक्रम में कक्षा-01 से कक्षा-09 के छात्रों ने कक्षावार विज्ञान विषय पर स्वयं निर्मित प्रदर्शनी लगाया एवं प्रस्तुति किया। प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सौर प्रणाली, खाद्य श्रृंखला और जीवन चक्र, पवनचक्की/फलक, ज्वालामुखी पर प्रयोग, सोलर सिस्टम और स्मार्ट सिटी मॉडल, जल चक्र, टेस्ला कॉईल एक्सपेरिमेंट, हैड्रोलिक लिफ्ट आदि को छात्राओं द्वारा दिखाया और बताया गया। कार्यक्रम के अंत मे कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय के विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के दर्जनों शिक्षक व शिक्षिका में विशेष रूप से सह प्राचार्य सोनू मंडल, मानस साहा, अमित कुमार उपस्थित रह कर आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!