राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन !
पटना: प्रिया सिंह
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन !
बिहार/पटना: आजादी के अमृत महोत्सव पर 25 वां राष्ट्रीय युवा महासम्मेलन कोरोना के कारण रद्द होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के युवाओं को वर्चुअल भाषण द्वारा संबोधित किया गया।
जिसमें बिहार के 5 लाख 34 हजार और पटना जिला के 10,000 से अधिक युवाओं ने नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में कार्यक्रम में हिस्सा लिया l नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक हनी सिन्हा, राज्य कार्यालय के अशोक कुमार सिंह, शिवजी राम, जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह और नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई । प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।
पटना जिला के घोसवारी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्य विद्यालय धनकडोभ के सभाकक्ष में नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद का जयंती समारोह राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागमणि कुमार गुप्ता ने किया।
मुखिया प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता परशुराम पारस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है युवा देश के कर्णधार हैं, देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण में इनकी अहम भूमिका है।
डॉक्टर रुदल कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस के उपदेश पर 25 वर्ष की उम्र में सन्यास ले कर राष्ट्र निर्माण की धारा को अपनाया l उन्होंने युवाओं को प्रेरणा और मार्गदर्शन दी।
स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने विवेकानंद के जीवन चरित्र पर विस्तार से चर्चा की l स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय रामनगर के युवाओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
प्रेम यूथ फाउंडेशन द्वारा खुसरूपुर प्रखंड के गोविंदपुर में फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार गांधीवादी सहित दर्जनों युवाओं ने स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया l