रतनपुर में जलजमाव का अधिकारियों ने किया निरीक्षण !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

रतनपुर में जलजमाव का अधिकारियों ने किया निरीक्षण !

बिहार/सुपौल : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत में जलजमाव की शिकायत के बाद समस्या के निराकरण को लेकर एसडीओ बीरपुर कुमार सत्येंद्र यादव, सीओ बसंतपुर विद्यानन्द झा एवं एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इस दौरान जेई एवं स्थानीय मुखिया को वैकल्पिक पानी निकासी करवाने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण व किसानों ने बताया कि भगवानपुर और रतनपुर पंचायत के पानी का बहाव इसी तरफ से होने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है। पानी इतना है कि धान की रोपाई करने में भी समस्या हो रही है।रोपाई की गई धान की फसल बर्बाद हो रही है।

एसडीओ सत्येन्द्र यादव ने बताए कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पाइप लगाकर जेई को समस्या समाधान करवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग को आवेदन देकर प्रारूप तैयार होने पर पुख्ता व्यवस्था कर दी जाएगी। समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!