आरडीडीई ने किया बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार

आरडीडीई ने किया बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण !

बिहार/सुपौल: शिक्षा विभाग के आरडीडीई डॉ. तकीउद्दीन अहमद बुधवार छातापुर बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में उन्होंने बीईओ रामनारायण मेहता से बीआरसी कार्यालय की सभी रजिस्टर व पंजी सहित अन्य कागजातों की मांग की।

इसके बाद उन कागजातों का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान मिली खामियों पर नराजगी जताते उन्होंने बीईओ को कार्य निष्पादन में लेट लतीफी पर नाराजगी जताई ।

 

साथ ही विभागीय निर्देश के तहत कार्य एवं दायित्वों के निर्वहन में सुधार लाने को कहा ।

श्री अहमद ने मौके से अनुपस्थित मध्याह्न भोजन प्रखंड साधनसेवी के संदर्भ में बीईओ से जानकारी ली।

बीईओ रामनारायण मेहता ने साधनसेवी के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत की, जिसपर आरडीडीई ने नाराजगी व्यक्त करते एमडीएम साधनसेवी के बेतन भूगतान पर तत्काल रोक लगाते हुए बीईओ को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

साथ ही बीईओ को प्रत्येक माह 15 विद्यालयों का निरीक्षण करने तथा निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

आरडीडीई ने सभी बीआरपी को ससमय व नियमित रूप से कार्यालय पहूंचने का निर्देश दिया।

आरडीडीई का कहना

अवलोकन के उपरांत श्री अहमद ने जानकारी देते बताया कि कार्यालय में सभी पंजियों एवं अभिलेखों को खंगाला गया है। संचिका संधारण, कैशबुक पंजी, लोकायुक्त संबंधी वाद, न्यायालयी वाद, शिक्षक नियोजन 2020, एचआरएएस के तहत सेवा पुस्तिका का संधारण, शिक्षकों के बेतन भूगतान संबंधित संचिकाओं की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बताया कि विभिन्न मदों में विभाग से आवंटित राशि जिसका उपयोग नहीं हो पाया उसे अविलंब वापस करने तथा शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण के तहत मिलने वाली यात्रा भत्ता का भूगतान अविलंब सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही लंबित उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग को जमा करने के लिए शख्त हिदायत दी गई। आरडीडीई ने बताया कि बीआरपी की बहाली विषयवार की गई थी। सभी बीआरपी को विद्यालय पहूंचकर पठन पाठन कार्य का अनुश्रवण करने तथा सिलेवश के तहत तैयारी करना और कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

अवलोकन के दौरान आरडीडीई कार्यालय सहायक ओमशंकर के अलावे बीआरसी कर्मी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!