सड़कें हुई वीरान, देखते ही देखते 11 बजे के बाद पूरा शहर खाली !

सुपौल/राघोपुर: विकास आनन्द

सड़कें हुई वीरान, देखते ही देखते 11 बजे के बाद पूरा शहर खाली !

★नई गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासन पूरे लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरा !

★सख्ती में प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी !

★सबेरे 11 बजे से होटल,रेस्टोरेंट व ढाबा अन्य सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने के फरमान का काफी असर दिखने को मिला !

★ प्रशासन की तरह ही आमलोग भी समय से अलर्ट दिखे !

बिहार/सुपौल: जिले के अतिव्यस्त सिमराही बाजार में सरकार की बंदिशों के बीच 11 बजे के बाद एक तरह से क्फर्यू जैसा नजारा देखने को मिला। देखते ही देखते पूरा शहर खाली सा हो गया। हालांकि सड़कों पर छिटफूट वाहनों व लोगों की आवाजाही होती रही। बावजूद सड़के सुनसान हो गई थीं। कर्फ्यू के बावजूद 11 बजे से पहले पुरे दिन भिड़ थी, लेकिन 11बजते-बजते दुकानें धड़ाधड़ बंद होती चली गई । 11 बजे से दुकानें बंद करने के फरमान का असर यह रहा की समय से ठेला, सब्जी व खोमचा वाले भी अपनी-अपनी दुकानें समेटते नजर आये।

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन पुरे लाव-लश्कर के साथ सड़कों पर उतरा। हालाकिं इस दौरान कुछ जगहों पर समय से दुकाने नहीं बंद होने पर कड़ी चेतावनी भी दी गई । राघोपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार सिन्हा और राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केशरी ने कहा की 11 बजे के बाद दुकाने खुले रहे तो न सिर्फ जुर्माना वसूला जायेगा बल्कि दुकाने भी सील कर दी जाएगी । 11बजे के बाद हर तरफ सन्नाटा दिखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!