स्कूल बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त !
डेस्क
स्कूल बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त !
बिहार/सुपौल: जिले में स्कूली बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिस स्कूली बस में सवार दो दर्जन स्टूडेंट गंभीर रूप से जख़्मी हो गए। हाँलाकि सभी जख़्मी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल यह घटना पिपरा थाना क्षेत्र के कटैया के समीप एनएच 327 ई पर घटी है।स्थानीय प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की शहर के राधेश्याम पब्लिक स्कूल सुपौल की बस पिपरा की तरफ से बच्चों को लेकर सुपौल स्थित स्कूल ले जा रही थी।
इसी दरमियान सुपौल पिपरा मुख्य मार्ग में कटैया के समीप एक खड़ी ट्रक में जोड़ादार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बस का आगे वाला भाग फैक्चर हो गया। वहीं बस पर सवार कई बच्चो को गंभीर चोट भी लगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी। घटना की सूचना मिलते ही बच्चो के अभिवावक घटना स्थल पर पहुंचे और स्कूल के प्रति काफी आक्रोशित नजर आए। जानकारी मिली है कि जो बच्चे घायल हुए उसे आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया है। इधर घटना के बाद अभिभावक घटना स्थल पर पहुंचे और जमकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर किया है।करीब दो दर्जन स्कूली बच्चों को पिपरा,सखुआ,थुमहा ग्रामीण इलाकों से ले कर आ रहा था।लेकिन इस घटना के बाद अभिभावकों में काफी रोष है। हालांकि घटनास्थल पर पिपरा थाने की पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया। पिपरा थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिँह ने बताया की बस चालक द्वारा ट्रक में ठोकर मार दी गई थी। जिसमें 2 दर्जन से अधिक बच्चों को हल्की चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा गया है जहां चिकित्सक द्वारा सभी बच्चों का इलाज जारी है।