एसडीएम ने छातापुर पंचायत भवन में किया समीक्षात्मक बैठक !

डेस्क

एसडीएम ने छातापुर पंचायत भवन में किया समीक्षात्मक बैठक !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के मुख्यालय पंचायत भवन में त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने पंचायत के सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत में कार्यरत सभी कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। मौके पर मुखिया साजदा खातून, बीईओ रामनारायण मेहता, मनरेगा पीओ कौशल राय, सीडीपीओ कुमारी पूजा, बीसीओ अरुण कुमार, व्यपार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, मुखिया पति मकसूद मसन आदि मौजूद थे। बैठक के दौरान एसडीएम ने पंचायत कर्मियों से कृयान्वयण की अधतन स्थिती की जानकारी लेते कई कर्मियो को फटकार भी लगाया। साथ ही मौके पर मौजूद प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

आपको बता दे की बैठक समाप्ति के बाद एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली के दुकान, स्कूल, पीएम आवास सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। वही एसडीएम एस जेड हसन ने बताया की निरिक्षण के दौरान, प्राइमरी स्कूल यादव टोला नरहैया में एक भी छात्र उपस्थित नहीं पाया गया , स्कूल में पदस्थापित चार शिक्षक में दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टिकरण पूछा जाएगा। वहीं प्राइमरी स्कूल संतनगर नरहैया में पदस्थापित सभी शिक्षक उपस्थित थे और छात्र का भी उपस्थिति देखा गया। विद्यालय भवनहीन है मुखिया को 15वीं वित्त से स्कूल में भवन बनाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!