सीमा पर अवैध गतिविधि पर पूर्ण लगाम लगाने को लेकर भीमनगर ओपी में नेपाल और भारतीय क्षेत्र के अधिकारियों की हुई अहम बैठक !
राजीव कुमार की रिपोर्ट
सीमा पर अवैध गतिविधि पर पूर्ण लगाम लगाने को लेकर भीमनगर ओपी में नेपाल और भारतीय क्षेत्र के अधिकारियों की हुई अहम बैठक !
बिहार/सुपौल: दरअसल आपको बता दे कि भीमनगर ओपी में वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को भारत-नेपाल दोनों देश के पुलिस पदाधिकारियों के साथ सीमा पर चल रहे अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाए जाने को लेकर एक अहम बैठक की गई। इस बैठक में नेपाल आर्म्स पुलिस फोर्स,नेपाल स्थानीय पुलिस, भारतीय क्षेत्र के एसएसबी और वीरपुर,भीमनगर, बलुआ रतनपुरा थाना के थानाध्यक्ष शामिल हुए।
वही इस बैठक में नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र आने वाले शराब के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को लेकर चर्चा की गईं। इस बैठक में वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह, वीरपुर थानाध्यक्ष दीना नाथ मंडल, भीमनगर ओपी प्रभारी अमर नाथ कुमार, रतनपुरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राउत, बलुआ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,एसएसबी 45 वी बटालियन भीमनगर बीओपी के सरस्वती कुमार अवस्थित थे।