सेविका और सहायिका की हुई बहाली, लगा धांधली का आरोप !

सुपौल/मरौना: मनोज कुमार

सेविका और सहायिका की हुई बहाली, लगा धांधली का आरोप !

बिहार/सुपौल: घोघररिया पंचायत खुखनाहा वार्ड नंबर 14 केंद्र संख्या 143 पर सेविका सहायिका बहाली की प्रक्रिया को लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में डीसीएलआर के अध्यक्षता में आम सभा किया गया।

जिसमें सेविका पद के लिए सुशीला कुमारी व सहायिका पद के लिए पिंकी कुमारी चयन किया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा मणिमाला कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका शांति पांडे मौजूद थे।

दबाव में आकर चयन का आरोप

तो वहीं इस केंद्र पर अवैध रूप से मेगा सूची में दो नंबर पर रहे सेविका का चयन करने का आरोप लगाते हुए मेगा सूची में एक नंबर पर रहे अभ्यर्थी अनिता कुमारी ने बुधवार को ही जिलाधिकारी को आवेदन देकर चयन रद्द करते हुए पुनः सही चयन करने की गुहार लगाई है।

आवेदन में उन्होंने आरोप लगाते हुए कही है कि मरौना बीडीओ व अनुमंडल पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधि के दबाव में मेगा सूची में मेरा नाम एक नंबर पर रहते हुए भी दूसरे नंबर के अभ्यर्थी का चयन कर दिया है।

जबकि आमसभा की सूचना तक हमलोगों को नहीं दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी से न्याह की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!