शहर के आधे दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी, होली को लेकर बड़ी कार्रवाई !
सुपौल: सुनील कुमार
शहर के आधे दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी, होली को लेकर बड़ी कार्रवाई !
बिहार/सुपौल: शराबबंदी को लेकर जिले में उत्पाद विभाग और जिला प्रशासन इन दिनों एक्शन मोड में आ गया है। शुक्रवार को भारी मात्रा में दो दुकानों से शराब बरामद होने के बाद शनिवार देर रात को शहर के होटलों में छापेमारी की गई है, हालांकि इन जगहों से किसी भी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
शनिवार की शाम एसडीएम मनीष कुमार, एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन, सदर थानाअध्यक्ष मनोज महतो ने संयुक्त रूप से शहर के करीब आधे दर्जन से अधिक होटलों में छापामारी की। इस दौरान होटलों के एक-एक कमरे की तलाशी ली गई। होटल प्रबंधकों से पूछताछ भी की गई। हालांकि कहीं से भी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
बताया गया कि होली के मद्देनजर लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। शराब के बरामद करने के साथ शराब तस्कर भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं।
एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि होली में शांति व्यवस्था कायम रहे जिसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है जो निरंतर जारी रहेगा।