शराबबंदी पर मैराथन बैठक, दिए प्रतिक्रिया, खोदा पहाड़ निकली चुहिया: गगन

पटना: प्रिया सिंह

शराबबंदी पर मैराथन बैठक, दिए प्रतिक्रिया, खोदा पहाड़ निकली चुहिया: गगन

बिहार/पटना: शराबबंदी की समीक्षा के लिए सरकार द्वारा बुलायी गई उच्चस्तरीय बैठक के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि बैठक के नतीजे को मात्र एक लाईन में व्यक्त किया जा सकता है ” खोदा पहाड़ निकली चुहिया”।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि घंटों चली मैराथन बैठक में उन्हीं बातों की पुनरावृत्ति की गई है जिनकी चर्चा पहले हुए समीक्षा बैठकों में की जाती थी। हाँ इस बैठक की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि शराबबंदी मामले में बड़े अघिकारियों को अपरोक्ष रूप से जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। जबकि पिछले बार हुए समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री द्वारा सम्बद्ध डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की गई थी। हालांकि अभी तक किसी डीएम और एसपी अथवा किसी उच्चस्थ पदाधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा सरकार से जो सवाल किया गया था, उसका कोई जवाब सरकार की ओर से नहीं दिया गया । स्पष्ट है कि शराबबंदी को लेकर सरकार नीति तो बनाती है पर उसका नियत साफ नहीं है। इसलिए उस पर अमल नहीं होता । बगैर नीयत के नीति बनाने और मैराथन बैठक का कोई मायने नहीं है। यह केवल ढकोसला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!