शिविर में सात निश्चय कार्यक्रमों की दी जानकारी !

gaurish mishra

सुपौल: करजाईन: गौरीश मिश्रा

शिविर में सात निश्चय कार्यक्रमों की दी जानकारी !

बिहार/सुपौल: पंचायत में जिला पदाधिकारी सुपौल के आदेशानुसार शनिवार कोराज्य सरकार के सात निश्चय अंतर्गत “आर्थिक हल युवाओं को बल” के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम में प्रगति को लेकर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l शिविर में डीआरसीसी की टीम एवं स्थानीय कौशल विकास केंद्र के निदेशक प्रदीप कुमार मेहता के द्वारा उपस्थित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को तीनों कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्व समझाया गया एवं इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान दोनों पंचायत की मुखिया ने कहा कि राज्य सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए काफी मददगार है। इसे अब स्थानीय कौशल विकास केंद्र से समन्यव्य स्थापित कर वार्ड स्तर पर कैम्प लगाकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ पहुचाने का कार्य किया जाएगा।

स्थानीय कौशल विकास केंद्र के निदेशक प्रदीप कुमार मेहता ने बताया जब भी स्थानीय प्रतिनिधि शिविर लगाएंगे तो वो और उनकी टीम उपस्थित होकर शिविर को सफल बनायेंगे, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिल सके। शिविर में करजाईन मुखिया ललिता देवी, बायसी पंचायत की मुखिया इंदु देवी,
राजा कुमार, गुलाम अंसारी, विजय ठाकुर, राजेश कुमार चौधरी, स्थानीय कौशल विकास केंद्र के निदेशक प्रदीप कुमार मेहता, सेंटर के मोब्लाइजर सौरभ कुमार एवं देवेंद्र कुमार, करजाईन की के साथ-साथ वार्ड सदस्य व अन्य प्रतिनिधि एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!