सिमराही के छठ घाटों का सफाई कराते नप प्रशासन !

abhishek kumar shingh

सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

सिमराही के छठ घाटों का सफाई कराते नप प्रशासन !

 

बिहार/सुपौल: नगर पंचायत सिमराही के प्रभार को लेकर फंसे विभागीय पेंच के बाद आखिरकार शुक्रवार से छठ घाटों को चिन्हित कर साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। नगर पंचायत सिमराही के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल एवं राघोपुर के प्रभारी सीओ प्रीति कुमारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सिमराही नगर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

इस दौरान उनलोगों के द्वारा सुरक्षा के मानक को ध्यान में रखते हुए कुल चार छठ घाटों को चिन्हित किया गया। जिस कारण छठ ब्रतीयो को सिर्फ तीन घाटों पर ही छठ पर्व करने की अनुमति दी गई। निरीक्षण के दौरान छठ पोखर एवं छठ पोखर से पूरव सरकारी पोखर में अत्यधिक पानी रहने की वजह से वहां छठ पर्व मनाने की अनुमति नहीं दी गई।

जानकारी देते प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने बताया कि तीन स्वीकृत घाटों में एनएच 57 पचास पुला किनारे स्थित गम्हरिया उपशाखा नहर, रेलवे स्टेशन के समीप का एक निजी पोखर एवं कृषि विज्ञान केंद्र राघोपुर के परिसर स्थित पोखर शामिल है, जहां शुक्रवार से ही जेसीबी लगाकर साफ सफाई शुरू कर दिया गया है।

बताया कि सिमराही बाजार स्थित पुरानी छठ पोखर में अत्यधिक पानी रहने के कारण संभावित खतरे को देखते हुए वहां छठ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पर्व के दौरान चिन्हित सभी घाटों पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

आपको बता दे कि आगामी 8 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व शुरू हो जाएगा। वही 9 नवंबर को खरना के दिन से 36 घंटा का निर्जला उपवास छठ ब्रतीयो का शुरू हो जाएगा जो 10 नवम्बर को अस्तचलगामी और 11 नवंबर की सुबह उदयचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सम्पन्न हो जाएगा। इसके लिए छठ ब्रतीयो द्वारा तैयारी शुरू हो चुकी है।

लेकिन सिमराही नगर को छोड़कर राघोपुर प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में कहीं भी छठ घाट की साफ सफाई और उसके सुरक्षा को देखते हुए कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र के लोगों के बीच आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने बताया कि बिहार के हर कोने से प्रशासन द्वारा छठ घाट की साफ सफाई की खबर मिल रही है। लेकिन राघोपुर प्रशासन के लापरवाही एवं उदाशीनता के कारण यहां छठ ब्रतीयो के सुविधा हेतु कोई भी कार्य प्रशासन के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है।

लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के ब्रतीयो को ध्यान में रखते हुए प्रशानिक कदम उठाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!