सिरो महादेव के शिवलिंग की होगी स्थापना, 108 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

सिरो महादेव के शिवलिंग की होगी स्थापना, 108 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 04 स्थित परियाही गांव में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवमंदिर में शिवलिंग की स्थापना की जा रही है।

sai hospital

स्थानीय निवासी दंपति मनोज कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह व उर्मिला देवी के द्वारा नवनिर्मित सिरो महादेव शिवमंदिर में शिवलिंग की स्थापना पश्चात उसमें प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

इस मौके पर बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई, नुतन वस्त्रों में सुसज्जित 108 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर पहले शिवमंदिर की परिक्रमा की, जिसके बाद कई टोलों का भ्रमण करते हुए।

कलशयात्रा परियाही घाट के समीप प्रवाहित गैरा नदी के किनारे गई और कलश में जल भरकर पुनः शिवमंदिर पहुंची, गाजे बाजे के साथ निकाली गई,कलशयात्रा में महिलाओं और बच्चों सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बढ चढकर हिस्सा लिया, जिसमें खासकर बच्चों के बीच उत्साह देखा गया।

आयोजनकर्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आचार्य जग्याचार्य देवनारायण जी महाराज के सानिध्य में अनुष्ठान संपन्न कराया जा रहा है।

One thought on “सिरो महादेव के शिवलिंग की होगी स्थापना, 108 महिलाओं ने निकाली कलशयात्रा !

  • March 10, 2021 at 7:41 pm
    Permalink

    Jai mahakal 🙏🏻

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!