SIS दे रहा है जॉब, अगर आप भी हैं बेरोजगार तो अभी देखें, कैसे करें आवेदन…

छातापुर: आशीष कुमार सिंह

SIS दे रहा है जॉब, अगर आप भी हैं बेरोजगार तो अभी देखें, कैसे करें आवेदन…

 

बिहार/सुपौल: जिले के छातापुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण मिश्र सभा भवन में एसआईएस एलटीडी ट्रेनिगं सेंटर के द्वारा एक दिवसीय जॉब कैम्प लगाया गया।

आवेदन करने के लिए अभी क्लिक करें, जल्दी 👈

 

Height-167.5cm age-21to37 matric pass
साइबर कैफे में जाकर दिए गए वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें सबमिट करने के बाद अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर मोबाइल नंबर 7667769617 व्हाट्सएप पर भेजें /
भेजने के उपरांत आपको एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर Bahiyara (Ara) मैं ज्वाइन करने की तिथि दी जाएगी/
जहां आप को दिए गए तिथि पर 10:00 से 12:00 के बीच रिपोर्ट करना है एवं साथ में

1) मैट्रिक का मार्कशीट, (original)
2)आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है)
3)बैंक पासबुक ( अगर आपके पास बैंक खाता नहीं है तो ट्रेनिंग सेंटर में भी जीरो बैलेंस पर सैलेरी अकाउंट खुल जाएगा )
4)क्रोना वैक्सीन सर्टिफिकेट
5) ₹10850( यूनिफॉर्म के लिए)
6) Bedding -जैसे तकिया चादर मच्छरदानी
7)वह खाना खाने के लिए प्लेट साथ में लाना अनिवार्य है

ट्रेनिंग पीरियड 30 दिन समाप्त होने के बाद ट् ट्रेनिंग सेंटर से ही ड्यूटी के लिए पोस्टिंग कर दी जाएगी ऑल इंडिया जहां आपकी सैलरी शुरुआती 13000 से 16000 एवं 3 महीने के बाद 17000 से 22000 होगी एवं कंपनी के तरफ से

सुविधा: पीएफ ,ईएसआईसी , सालाना वेतन समय-समय पर योगिता के अनुसार प्रमोशन वृद्धि रिटायरमेंट ग्रेविटी, पेंशन, बोनस एवं दो बच्चों की आईपीएस स्कूल देहरादून में पढ़ाने की सुविधा सर्विस लेंथ 65 वर्ष
आकाशमिक दुर्घटना होने पर 500000 तक की
सहायता/

एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर बहियारा के कामन्डेड लक्ष्मीनारायण सिंह ने बताया कि जिला नियोजनालय के सहयोग से एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें इस क्षेत्र के गरीब शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों का उम्र 21 से 37 साल, न्यूनतम मैट्रिक पास, हाइट 5 फिट 6 इंच, वजन 56 किलोग्राम होना अनिवार्य है।

साथ ही परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थियों को तुरंत ही ज्वाइनिंग लेटर दिया गया। जिसके बाद 25 दिसम्बर को चयनित अभ्यर्थियों का एसआईएस ट्रेनिंग सेंटर में एक महीने का ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद पोस्टिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 500 अभ्यर्थियों में 160 का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!