स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ भव्य शुभारंभ !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

 

सुपौल स्टेडियम में शुक्रवार को सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी का हुआ भव्य शुभारंभ !

बिहार/सुपौल: स्टेडियम में सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी का भव्य शुभारंभ किया गया अतिथि के रूप में जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ सराफ जिला एथलेटिक संघ के सचिव श्री सर्वेश कुमार झा, श्री सुमन कुमार सिंह अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ सुपौल ,श्री चंद्रिका प्रसाद जिला एथलेटिक कोच सुपौल, श्री संजय झा आयुक्त स्काउट गाइड सुपौल ,श्री जयकृष्ण झा समाजसेवी सुपौल श्री धनंजय मिश्रा सचिव खो-खो संघ सुपौल रिटायर्ड कर्नल श्री बी के यादव वीरपुर श्री विकास कुमार मुख्य कोच स्पोर्ट्स अकैडमी बीरपुर एवं डॉ शांति भूषण साथ ही डॉ रवि भूषण रिटायर्ड फिजिकल टीचर सुपौल इत्यादि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का शुभारंभ में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया स्वागत करता में सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच राकेश कुमार, मोहम्मद जिब्राइल ,तरुण कुमार झा इत्यादि शामिल थे।

स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक के रूप में डॉक्टर शांति भूषण का नाम सहमति से लिया गया संयोजक श्री तरुण कुमार झा , मुख्य कोच श्री चंद्रिका प्रसाद सहायक कोच राकेश कुमार एवं मोहम्मद जिब्राइल, महिला कोच के रूप में दीपिका कुमार और संरक्षक के रूप में श्री संजय झा स्काउट एंड गाइड श्री सर्वेश झा ,डॉ बीके यादव एवं श्री धनंजय कुमार मिश्रा का नाम सहमति से लिया गया।

कार्यक्रम में संबोधन करते हुए डॉ विश्वनाथ सर्राफ जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनावायरस से बहुत सारे खेल एवं खिलाड़ियों के ऊपर असर पड़ा है।

जिससे कि कहीं ना कहीं खिलाड़ियों के उत्साह में कमी आई है, इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से व सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी का गठन होने से उन खिलाड़ियों के उत्साह में वृद्धि आएगी और भविष्य में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य ओपन चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी निशा कुमारी, पूजा कुमारी, रिया कुमारी, फारूक आलम को स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से जर्सी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इसी कार्यक्रम के दौरान 5000 मीटर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अविनाश कुमार झा सुपौल द्वितीय स्थान प्रवेश कुमार सुपौल एवं तृतीय स्थान कमलेश कुमार सुपौल ने प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले सभी खिलाड़ियों को सुपौल स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में अपने बातों को रखते हुए रिटायर्ड कर्नल डी के यादव ने बताया कि वह इस तरह के कार्यक्रम से बहुत ही आशा रखते हैं। उम्मीद रखते हैं कि इस तरह के अकेडमी खुलने से सुपौल के युवा नौजवानों को आर्मी की भर्ती, पुलिस की भर्ती एवं शादी की तैयारी करने के लिए बहुत सारे अवसर मिलेंगे। मौका मिलेगा ताकि वह अच्छे से तैयारी कर पाए और उनको भविष्य में आगे जाने का मौका मिलेगा।

मौके पर ही फुटबॉल संघ एथलेटिक संघ एवं रवि संघ ने इस स्पोर्ट्स एकैडमी को अपनी सहमति देने की स्वीकृति प्रदान की है।

कार्यक्रम का शुरुआत सुश्री दीपिका झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरुण झा के द्वारा संचालित किया गया ।
साथ ही इस कार्यक्रम में सुपौल जिला के विभिन्न जगहों से बीरपुर, त्रिवेणीगंज, निर्मली, सुपौल से बहुत सारे खिलाड़ी व युवाओं ने भाग लिया था।

जो कि करीब-करीब स्पोर्ट्स एकेडमी के अंदर अभ्यास कर रहे युवाओं का उत्साह देखने लायक था।

आज इस एकेडमी के उद्घाटन के पश्चात अब लगातार भर्ती की तैयारी एवं खेलों की तैयारी करने के लिए युवा इस एकेडमी में अपना निरंतर अभ्यास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!