स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली भव्य कलश यात्रा !
सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल
स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली भव्य कलश यात्रा !
बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर वार्ड 07 में श्री श्री 108 बाबा कंगाली एवं बाबा शिवदत्त मंदिर के स्थापना दिवस पर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। उपस्थित पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारंभ कलश यात्रा में 51 कुंआरी कन्याएं एवं महिलाऐं शामिल हुई। कलश यात्रा में गाजे बजे के साथ शामिल हुए श्रद्धालुओं के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय रहा।
कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने मंदिर से कलश अपने सिर पर रखकर एनएच 57 के रास्ते सुरसर नदी किनारे पहुंची फिर जल भरकर सुरसर से भीमपुर थाना होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। जिसके बाद पूजा अर्चना किया गया।
कमिटी के संचालक सत्यनारायण साह ने बताया कि स्थापना सह मकरसंक्रांति के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई है। उन्होंने बताया कि संध्या भजन संकीर्तन के साथ 24 घंटे तक चलने वाला भगैत का आयोजन किया गया है। जिसमें बाहर से आये भगैत मंडली शामिल होंगे।
मौके पर कमिटी के संचालक समिति सत्यनारायण शाह, मंदिर अध्यक्ष देवनारायण साह, अध्यक्ष राजेन्द्र साह, सचिव विनोद साह, कोषाध्यक्ष राजकुमार साह, गोपाल साह, सदस्य शंकर शाह ,धर्मेंद्र शाह , चंदन शाह, जयदेव सह, जगदेव साह, धीरज शाह, जयप्रकाश साह, जितेंद्र शाह महेश साह, सहदेव साह, मनोज साह, बौआलाल साह, अनिल साह, दिनेश साह, दुर्गेश साह समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।