सुपौल की राजलक्ष्मी को एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्र बालन ने किए सम्मानित !

सुपौल: अभिषेक कुमार झा

सुपौल की राजलक्ष्मी को एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्र बालन ने किए सम्मानित !

बिहार/सुपौल: पटना यूनिवर्सिटी अंतर्गत साइंस कॉलेज पटना की छात्रा राजलक्ष्मी को बिहार झारखंड एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल इंद्र बालन ने मैडल व ₹5000 नगद राशि से सम्मानित किए।

sai hospital

आपको बता दें कि अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय बिहार झारखंड के तत्वाधान में एनसीसी कैडेट द्वारा एक विशेष कार्यक्रम अतुल्य गंगा मिशन, “मुंडमाल गंगा परिक्रमा “पटना के गांधी घाट पर आयोजन हुआ। जिसमें एनसीसी के बच्चों के बीच गंगा की स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित क्विज कंटेस्ट किया गया।

जिसमें सरायगढ़ निवासी शिक्षिका बबीता कुमारी व बलराम प्रसाद सिंह की पुत्री क्रिकेटर राजलक्ष्मी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर महानिदेशक जनरल एम इंद्र बालन ने मेडल व ₹5000 नगद राशि से राजलक्ष्मी को सम्मानित किए।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक चौधरी, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, जल संसाधन मंत्री संजय झा सहित पटना के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पटना यूनिवर्सिटी के छात्र -छात्रा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!